CONTACT

Contact Number- 9415458906

Address- Blossom Academy School, Behraich Road, Jankinagar, Gonda. (UP)
Pin Code- 271003

Tuesday, 17 October 2017

दीपावली उत्सव की सभी को बधाई

पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का

देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे

हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है

आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!

झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!

दीपावली का उत्सव आज बच्चो ने बङी धूमधाम से मनाया। रंगोली, थाली व दीया प्रतियोगिता में सहभागिता लेकर। मिठाई व फुलझड़ियों का आनंद लिया।
छोटे छोटे बच्चो का अद्भुत हुनर।
आप सभी को दीपों के पर्व की हार्दिक बधाई।















.

No comments:

Post a Comment

क्या आप के बच्चे रात में देर तक जागते हैं?

 आज कल टीनएजर्स का देर रात तक मोबाइल चलाना ,लैपटॉप पर लगे रहना, घंटों टीवी पर प्रोग्राम देखना या फिर दोस्‍तों के साथ मोबाइल पर बातें करना इन...